CHAPRA: दिल्ली से अमनौर आई विशेष टीम ने विभिन्न स्थानों पर छापेमारी कर 31 नाबालिग लड़कियों को बरामद किया। एसपी के निर्देश पर बनायी गई टीम ने विभिन्न ऑर्केस्ट्रा संचालकों के यहां छापेमारी कर लड़कियों को बरामद किया। इस मामले में चार लोगों को भी गिरफ्तार किया गया।
मिली जानकारी के अनुसार दिल्ली से आई टीम को गुप्त सूचना मिली थी कि कई नाबालिग लड़कियों को बहला-फुसलाकर डांस कराने के लिए लाया गया है। इसी सूचना के आधार पर आज अमनौर में कार्रवाई की गई। एसपी के निर्देश के बाद यह छापेमारी लगातार जारी है। अभी तक 31 नाबालिग़ लड़कियों को विभिन्न आर्केस्ट्रा संचालकों के यहां से बरामद किया गया है।
दिल्ली से सारण पहुंचे अधिकारियों ने बताया कि इन सभी लड़कियों को बहला फुसलाकर आर्केस्ट्रा में काम कराने के मकसद से विभिन्न जगहों से यहां लाया गया था। बरामद सभी लड़किया नाबालिग है। इन सभी को हीरोइन बनाने का लालच दिया गया था उसके बाद यहां लाकर जबरन आर्केस्ट्रा में काम कराया जाने लगा।
जब इसकी सूचना अधिकारियों के मिली तो उन्होंने इस मामले में छापेमारी शुरू कर दी। दिल्ली से आए अधिकारियों ने यहां पर ऑपरेशन रेस्क्यू चलाया और अभी तक 31 नाबालिग लड़कियों को रेस्क्यू किया जा चुका है अन्य लड़कियों को रेस्क्यू करने की तैयारी की जा रही है। जहां भी सूचना मिल रही है वहां रेस्क्यू किया जा रहा है।