झारखंड में जीत के बाद तेजस्वी ने किया खुलासा, चुनाव में हेमंत सोरेन ने उन्हें कैसे किया परेशान

झारखंड में जीत के बाद तेजस्वी ने किया खुलासा, चुनाव में हेमंत सोरेन ने उन्हें कैसे किया परेशान

PATNA : झारखंड चुनाव में महागठबंधन की जीत से आरजेडी गदगद है। खासतौर पर लालू परिवार की खुशी देखते बन रही है। लेकिन नेता प्रतिपक्ष ने झारखंड की जीत के बाद इस बात का खुलासा कर दिया है कि की कैसे हेमंत सोरेन ने चुनाव के दौरान उन्हें परेशान किया। 

दरसअल तेजस्वी यादव ने झारखंड चुनाव में आरजेडी सहित महागठबंधन के अन्य उम्मीदवारों के लिए प्रचार किया था। गठबंधन के पक्ष में नतीजे आने के बाद तेजस्वी ने यह खुलासा किया है कि हेमन्त सोरेन ने उन्हें झारखंड में चुनाव प्रचार के लिए कैसे इस्तेमाल किया। तेजस्वी यादव ने झारखंड में वोटिंग खत्म होने के बाद 19 दिसंबर को ही जीत की बधाई दे डाली थी लेकिन तब हेमन्त सोरेन ने समर शेष बताते हुए बधाई कबूल नहीं की थी। अब चुनाव परिणाम सामने आने कर बाद तेजस्वी ने हेमन्त को उसी ट्वीट पर जवाब दिया है।

इस अंदाज में तेजस्वी ने दी बधाई

तेजस्वी ने अपने अंदाज में ट्वीट कर हेमंत तो बधाई दी है. लिखा कि  ''शेष ना तब था ना अब है भाई। बहुत-बहुत बधाई। आपने झारखंड में प्रचार वास्ते खूब घुमवाया, हमने झारखंड के कण-कण को समझकर ही कहा था कि इनका गुरूर खंड-खंड होगा। खुशी है झारखंडवासी आसमानी बनावटी मुद्दों को दरकिनार कर दैनिक जीवन को प्रभावित करने वाले जमीनी मुद्दों पर अड़िग रहे। ''