PATNA: झारखंड में अवैध खनन और मनी लाउंड्रिंग मामले में ईडी ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को समन भेजकर पूछताछ के लिए बुलाया था। हेमंत सोरेन को तीन नवंबर को ईडी के दफ्तर पहुंचना था लेकिन वे नहीं पहुंचे और चुनौती दे दी कि हिम्मत है तो ईडी उन्हें गिरफ्तार कर के दिखाए। इस मामले को लेकर डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने बीजेपी पर जोरदार हमला बोला है। तेजस्वी ने कहा है कि 2024 तक यह सब चलता ही रहेगा लेकिन इसके खिलाफ सभी को मजबूती के साथ लड़ाई लड़नी होगी।
झारखंड के मुख्यमंत्री तक ईडी की दबिश पहुंचने पर तेजस्वी यादव ने कहा है कि हर जगह यही काम हो रहा है। यह सारा काम 2024 तक चलता ही रहेगा लेकिन सभी लोगों को मजबूती के साथ लड़ाई लड़नी है। सब लोग मजबूती से लड़ रहे हैं। ईडी और सीबीआई की कार्रवाई से कुछ होना जाना नहीं है, कुछ गलत होगा तब न कुछ होगा। वहीं इस दौरान जेडीयू और आरजेडी के मर्जर के सवाल पर तेजस्वी यादव ने चुप्पी साध ली।
बता दें कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को गुरुवार को ईडी के सामने पेश होना था, लेकिन वह नहीं गए। हेमंत सोरेन ने कहा था कि मुझे समन मत भेजिए, सीधे गिरफ्तार करके दिखाइये। बीजेपी को लगता है कि जेल में डालकर डरा देंगे। हम इस साजिश का माकूल जवाब देंगे। जनता हमारे साथ है तो कोई भी लड़ाई लड़ने को तैयार हैं। उन्होंने BJP पर हमला बोलते हुए कहा कि CBI और ED का इस्तेमाल हथियार के तौर पर किया जा रहा है। वे हमारी सरकार का बाल भी बांका नहीं कर सकते और हम पांच साल पूरा करेंगे।