जिस लैंड स्कैम में हुई थी हेमंत सोरेन की गिरफ्तारी, अब उस जमीन को ED करने जा रही जब्त

जिस लैंड स्कैम में हुई थी हेमंत सोरेन की गिरफ्तारी, अब उस जमीन को ED करने जा रही जब्त

RANCHI: झारखंड में जिस जमीन घोटाले में तत्कालीन मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की गिरफ्तारी हुई और उन्हें मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देना पड़ा। उस जमीन को अब ईडी जब्त करने की तैयारी कर रही है। बड़गाई अंचल के 8.46 एकड़ जमीन को प्रवर्तन निदेशालय जब्त करेगी। 


दरअसल, झारखंड में हुए लैंड स्कैम में फंसे हेमंत सोरेन ने बीते 31 जनवरी को मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था। इस्तीफा देने बाद ईडी की टीम ने उन्हें देर रात गिरफ्तार कर लिया था और हेमंत सोरेन की जगह चंपई सोरेन को झारखंड का मुख्यमंत्री बनाया गया। ईडी अब उस 8.46 एकड़ जमीन को जल्द ही जब्त कर लेगी।


ईडी ने उक्त जमीन को अटैच करने की तैयारी शुरू कर दी है। उस जमीन पर बैंक्वेट हॉल बनाने की तैयारी चल रही थी हालांकि इस जमीन की जमाबंदी राजकुमार पाहन के नाम पर दिखाई गई है। ईडी की टीम ने उस जमीन का पिछले दिनों सर्वे कराया था। इससे पहले भी ईडी रांची में कई अवैध संपत्तियों को अटैच कर चुकी है। रांची में ईडी का दफ्तर भी कभी पूर्व मंत्री एनोस एक्का का घर हुआ करता था, जिसे ईडी ने जब्त किया था।