JHARKHAND: डाल्टेनगंज के ईदगाह मैदान में एदारा-ए-शरिया की ओर से तहरीक-ए-बेदारी (समाज सुधार सम्मेलन ) का आयोजन किया गया। इस सम्मेलन को संबोधित करते हुए एदारा-ए-शरिया के अध्यक्ष व जेडीयू के पूर्व विधान पार्षद मौलाना गुलाम रसूल बलियावी ने कहा की जिसकी जितनी संख्या भारी उसकी उतनी हिस्सेदारी..आबादी के हिसाब से झारखंड में 23 विधानसभा और 2 लोकसभा की सीट मिलनी चाहिए।
बलियावी ने कहा कि राज्य सभा की बात नहीं करूंगा क्योंकि जब राज्य सभा में हारने की बारी आती तब किसी मुस्लमान को टिकट दिया जाता है और जब जीत सुनिश्चित होती तो हेमंत बाबू अपने बाबू जी को टिकट देकर चुनाव जीता देते हैं।
आगे बलियावी ने कहा कि झारखंड सरकार प्रत्येक जिला में अल्पसंख्यक स्कूल कॉलेज के साथ साथ हास्टल का इन्तज़ाम करे। सेक्युलर पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा कि सेक्युलर कहलाने वाले लोग के पास अपने बिरादरी का वोट नहीं बचा है इसलिए हमारी मांग सरकार पूरी करे। नहीं तो हम अपनी मांग को लेकर पटना, रांची से लेकर दिल्ली तक जाम करेंगे और जरूरत पड़ी तो जेल भरो आंदोलन भी करेंगे।
बलियावी कहते हैं कि झारखंड में सेक्युलर कहलाने वाली सरकार में अबतक 64 लोगों का मॉब लिंचिंग हुआ है लेकिन सेक्युलर कहलाने वाले लोग खामोश होकर तमाशा देखते रहे। झारखंड हुकूमत हो या बिहार की हुकूमत हो या फिर दिल्ली की हुकूमत दो कानून बनाना पड़ेगा। इस कानून के लिए ज़रूरत पड़ी तो जेल भरो तहरीक चलाएंगे।