1st Bihar Published by: First Bihar Updated Fri, 29 Dec 2023 06:34:15 PM IST
- फ़ोटो
RANCHI: हेमंत सरकार ने झारखंड कैडर के आईएएस अधिकारियों को न्यू ईयर गिफ्ट दिया है। सरकार ने झारखंड कैडर के कई आईएएस अधिकारियों को प्रमोशन दिया है। कार्मिक, प्रशासनिक सुधार और राजभाषा विभाग ने इसकी अधिसूचना जारी कर दी है।
हेमंत सरकार ने 2011 बैच के आईएएस अधिकारी राहुल कुमार सिन्हा को प्रमोशन दिया है। वहीं दुमका उपायुक्त ए दोड्डे और जमशेदपुर उपायुक्त मंजूनाथ भजन्त्री, मनरेगा आयुक्त राजेश्वरी बी, 2011 बैच के आईएएस अधिकारी नेलसम एलोन बागे और समाज कल्याण विभाग के निदेशक शशि प्रकाश झा को भी प्रमोशन दिया गया है। ये अधिकारी अगले आदेश तक उसी पद पर बने रहेंगे, जिसपर वे हैं।
वहीं सरकार ने 6 IAS अफसरों को सचिव रैंक में प्रोन्नति दी है जबकि 8 IAS अधिकारियों को स्पेशल सेक्रेटरी रैंक में प्रोन्नति दी गई है। सेक्रेटरी रैंक में प्रमोशन पाने वाले अधिकारियों में चंद्रशेखर, जीतेंद्र कुमार सिंह, कमलेश्वर प्रसाद सिंह, यतींद्र प्रसाद, चंद्रकिशोर उरांव और सुनील कुमार शामिल हैं। वहीं 8 अफसरों को स्पेशल सेक्रेटरी रैंक में प्रोन्नति दी गई है। प्रोन्नति पाने वाले अफसरों में माधवी मिश्रा, अनन्य मित्तल, आदित्य रंजन, रामनिवास यादव,विजय नारायण राव,आर रॉनिटा, नमन प्रियेश लकड़ा और अंजली यादव शामिल हैं।