झारखंड कैबिनेट का विस्तार: हेमंत की सरकार में मंत्री बने चंपाई सोरेन, पहली बार मिनिस्टर बने इरफान अंसारी

झारखंड कैबिनेट का विस्तार: हेमंत की सरकार में मंत्री बने चंपाई सोरेन, पहली बार मिनिस्टर बने इरफान अंसारी

DESK: झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने आज विधानसभा में विश्वास मत पेश किया। सरकार के पक्ष में 45 वोट पड़े जबकि विपक्ष को शून्य वोट मिले। विश्वास मत में पास होने के बाद हेमंत सोरेन के मंत्रिमंडल का विस्तार हुआ। राजभवन में चंपाई सोरेन, डॉ रामेश्वर उरांव, राष्ट्रीय जनता दल के नेता सत्यानंद भोक्ता ने मंत्री पद की शपथ ली। हेमंत सोरेन के 11 मंत्रियों को राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन ने पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। 


वही मुख्यमंत्री का पद छोड़ने वाले चंपाई सोरेन हेमंत सोरेन की सरकार में मंत्री बन गये हैं। वहीं कांग्रेस से दीपिका पांडेय, इरफान अंसारी ने पहली बार मंत्री पद की शपथ ली। वहीं मनिका से कांग्रेस विधायक बैजनाथ राम भी मंत्री बन गये हैं उन्होंने भी आज राजभवन में पद और गोपनीयता की शपथ ली। साथ ही रामेश्वर उरांव, सत्यानंद भोक्ता, दीपक बिरूआ, बन्ना गुप्ता, मिथिलेश ठाकुर, हफीजुल हसन और बेबी देवी ने भी मंत्री पद की शपथ ली। सबसे पहले चंपाई सोरेन ने मंत्री पद की शपथ ली। बैद्यनाथ राम, बन्ना गुप्ता और मिथिलेश ठाकुर एक बार फिर मंत्री बने हैं।