PATNA : बिहार विधानसभा में आज से बजट सत्र शुरू हो रहा है. विधायक बिहार विधानमंडल पहुंच रहे हैं. इस दौरान राजद के विधायक मुकेश रौशन हेलिकॉप्टर लेकर पहुंच गये हैं. उन्होंने कहा कि हम यह नीतीश कुमार को देने के लिए लाए हैं. यह डबल इंजन वाला हेलिकॉप्टर है. इससे नीतीश कुमार शराब ढूढेंगे. युवा रोजगार मांगते हैं तो लाठी मिलती है. उनको नौकरी नहीं दी जा रही है लेकिन इतना पैसा है कि हेलिकॉप्टर से शराब ढूढेंगे.
राजद विधायक ने नीतीश सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि नीतीश कुमार को अपनी ही पुलिस पर भरोसा नहीं है. एंबुलेंस के आभाव में मरीज तड़प कर मर जाते हैं, एंबुलेंस की व्यवस्था नहीं करते लेकिन लाखों रुपये फूंककर शराब ढूंढ रहे हैं. पिछले 6 साल से शराबबंदी है, 16 साल से नीतीश कुमार शासन चला रहे हैं. उनको अपने पुलिस पर भरोसा नहीं है इसलिए हेलिकॉप्टर से खोज रहे हैं. आखिर शराब कहां से आ रहा है. यह सब सत्ता के संरक्षण में हो रहा है.
बता दें कि बिहार में शराब के धंधेबाजों पर नकेल कसने और शराब के अवैध अड्डों की खोजबीन के लिए हेलीकॉप्टर से ऑपरेशन शराब चलाया जा रहा है. इसको लेकर विपक्ष सरकार पर निशाना साध रहे हैं. विधानसभा के बाहर विपक्ष प्रदर्शन कर रहे हैं. कई मुद्दों को लेकर सरकार को घेर रहे हैं. विपक्ष ने पहले ही इसकी तैयारी कर रखी थी. राजद, कांग्रेस, भाकपा माले के विधायक अपने मुद्दों को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं.