वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का ऐलान, हेल्थ सेक्टर के लिए लॉन्च होगी आत्मनिर्भर स्वस्थ भारत योजना

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का ऐलान, हेल्थ सेक्टर के लिए लॉन्च होगी आत्मनिर्भर स्वस्थ भारत योजना

DESK :  केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण लोकसभा में आज देश का आम बजट पेश  कर रही हैं. कोरोना संकट काल में अर्थव्यवस्था की रुकी रफ्तार को फिर से बढ़ाने के लिए टैक्स से लेकर रोजगार तक हर मोर्चे पर आम लोगों को इस बजट से काफी उम्मीदें हैं.

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने संसद में कहा कि इस बार का बजट डिजिटल बजट है. यह बजट ऐसे वक्त में आ रहा है  जब देश की जीडीपी लगातार दो बार माइनस में गई है, लेकिन ये ग्लोबल इकोनमी के साथ ऐसा ही हुआ है. इसके साथ ही वित्त मंत्री ने कहा कि  साल 2021 ऐतिहासिक साल होने जा रहा है,  जिसपर देश की नजर है. 

इसके साथ ही वित्त मंत्री ने आत्मनिर्भर स्वस्थ भारत योजना का ऐलान किया है. वित्त मंत्री ने कहा कि हेल्थ सेक्टर के लिए आत्मनिर्भर स्वस्थ भारत योजना लॉन्च की जाएगी. इसके साथ ही कोरोना वैक्सीन के लिए भी 35 हजार करोड़ का बजट रखा गया है.