मुजफ्फरपुर में बोले अमित शाह, हे छठी मईया..बिहार को जंगलराज और पलटू राम से मुक्त करें

मुजफ्फरपुर में बोले अमित शाह, हे छठी मईया..बिहार को जंगलराज और पलटू राम से मुक्त करें

PATNA: मुजफ्फरपुर के पताही हवाई अड्डा मैदान में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने जनसभा को संबोधित किया। भारत माता की जय के नारों के साथ उन्होंने लोगों को संबोधित किया। उन्होंने कहा की मैं छठ मईया से प्रार्थना करता हूं कि आने वाले समय में बिहार जंगलराज और पलटूराम से मुक्त हो। 


जनसभा को संबोधित करते हुए अमित शाह ने कहा कि सबसे पहले मैं आप सभी बिहार की जनता को छठ महापर्व की बहुत-बहुत शुभकामनाएं देना चाहता हूं। अभी से ही छठ का उत्साह लोगों के बीच देखने को मिल रहा है। मैं छठ मईया से प्रार्थना करता हूँ, कि आने वाले समय में बिहार जंगलराज से मुक्त हो, पलटूराम से मुक्त हो। उन्होंने कहा कि मुजफ्फरपुर की जनसभा में उमड़ा यह जन सैलाब बिहार से जंगलराज को हटाने के लिए तैयार है। 


मुजफ्फरपुर में उन्होंने कहा कि 2014 में बिहार की जनता ने मोदी जी को 31 सीटें दी और 2019 में 39 सीटें दी। इस बार 24 में 1 की कमी रह गई है इसीलिए 40 की 40 सीटें मोदी जी की झोली में डाल दीजिए। 2024 में सभी सीटें और 2025 में बिहार में भाजपा की सरकार बनाने का संकल्प अमित शाह ने लोगों को दिलाया। कहा कि इस बार आप सभी से सबसे बड़ी विनती है, 2025 में बिहार में भाजपा की सरकार बनानी है। आपने जब-जब आशीर्वाद दिया, पलटूराम ने पलटी मारकर जनादेश का द्रोह किया।


मुजफ्फरपुर में जनसभा को संबोधित करते हुए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि सबसे पहले मैं आप सभी बिहार की जनता को छठ महापर्व की बहुत-बहुत शुभकामनाएं देना चाहता हूं। अभी से ही छठ का उत्साह लोगों के बीच देखने को मिल रहा है। मैं छठ मईया से प्रार्थना करता हूँ, कि आने वाले समय में बिहार जंगलराज से मुक्त हो, पलटूराम से मुक्त हो।


वही उन्होंने कहा कि पीएम गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत 80 करोड़ लोगों को मुफ्त अनाज कोरोना महामारी से लेकर आज तक लगातार दिया जा रहा है। आखिर ऐसा संभव होना किसने भला सोचा था। लेकिन मोदी जी ने गरीबों के लिए यह काम करके दिखाया। 

अमित शाह ने कहा कि आरजेडी और जदयू जम्मू-कश्मीर से धारा 370 हटाने के समर्थन में नहीं थे। इन्होंने कहा था कि अगर धारा 370 हटाई गई तो खून की नदियां बह जाएंगी। लेकिन लालू जी, खून की नदियां छोड़ो, किसी को कंकड़ चलाने की हिम्मत नहीं हुई। 


बिहार के लोगों से अमित शाह ने कहा कि इस बार आप सभी से सबसे बड़ी विनती है कि 2025 में बिहार में भाजपा की सरकार बनानी होगी। आपने जब-जब आशीर्वाद दिया, पलटूराम ने पलटी मारकर जनादेश का द्रोह किया। 2014 में बिहार की जनता ने मोदी जी को 31 सीटें दी और 2019 में 39 सीटें दी। इस बार 24 में 1 की कमी रह गई है इसीलिए 40 की 40 सीटें मोदी जी की झोली में डाल दीजिए।