HAZARIBAGH: तेज रफ्तार ट्रक कार पर पलट गया. जिसके बाद दोनों गाड़ियों में आग लग गई. कार सवार 2 और ट्रक के ड्राइवर समेत तीन लोगों की मौत जलने से हो गई. हादसे में दो लोग गंभीर रुप से झुलस गए. घटना हजारीबाग के टाटीझरिया थाना क्षेत्र के एनएच 100 पर हुई.
इलाज कराने जा रहे थे हॉस्पिटल
घटना के बारे में बताया जा रहा है कि कार सवार लोग बीमार महिला को इलाज कराने के लिए गिरिडीह के सरिया थाना क्षेत्र से हजारीबाग जा रहे थे. इस दौरान रास्ते में ही हादसा हो गया. दोनों गाड़ियों में आग लगने के बाद फायर बिग्रेड की टीम ने आग बुझाई, लेकिन तब तक सबकुछ खत्म हो चुका था.
ट्रक ड्राइवर था नशे में
बताया जा रहा है कि हजारीबाग के केरेडारी का रहने वाला ट्रक ड्राइवर नशे में था और तेज आवाज में गाना बजाते हुए ट्रक चला रहा था. जिसके कारण यह हादसा हुआ।