हवाई सफर अब पहले से और ज्यादा महंगा, विमान कंपनियों ने बढ़ाया न्यूनतम किराया

हवाई सफर अब पहले से और ज्यादा महंगा, विमान कंपनियों ने बढ़ाया न्यूनतम किराया

PATNA : पटना से कई शहरों तक पहुंचने के लिए फ्लाइट के मिनिमम और मैक्सिमम किराये में बढ़ोतरी हुई है. पटना से दिल्ली का न्यूनतम किराया 4000 से 4500, जबकि अधिकतम 11700 से 13200 रुपए हो गया है. 


बता दें कि इस साल विमान किराया में तीसरी बार बढ़ोतरी हुई है. फरवरी में न्यूनतम किराया में 10 फीसदी और अधिकतम किराया में 30 फीसदी की बढ़ोतरी हुई थी. इसी साल पहली जून को न्यूनतम किराया में 13 से 16 फीसदी का इजाफा हुआ जबकि अधिकतम किराया में कोई बढ़ोतरी नहीं हुई थी.


अभी 40 जोड़ी फ्लाइट का हो रहा परिचालन लाॅकडाउन के बाद 25 मई 2020 से विमानाें का परिचालन शुरू हुआ था. पिछले साल ही सरकार ने फ्लाइंग आवर के आधार पर विमानाें का किराया तय किया था. इसमें 7 स्लैब बनाए गए थे. पहला 40 मिनट तक, दूसरा 40 से 60 मिनट, तीसरा 60 से 90 मिनट, चाैथा 90 से 120 मिनट, पांचवां 120 से 150 मिनट, छठा 150 से 180 मिनट और सातवां 180 से 210 मिनट का है. पटना से अभी 40 जाेड़ी विमानाें का ऑपरेशन हाे रहा है.