बिहार में युवक के सिर में गोली मारकर हत्या, मर्डर के बाद जंगल में ठिकाने लगाई लाश; जांच में जुटी पुलिस

1st Bihar Published by: HARERAM DAS Updated Sat, 24 Jun 2023 10:31:16 AM IST

 बिहार में युवक के सिर में गोली मारकर हत्या, मर्डर के बाद जंगल में ठिकाने लगाई लाश; जांच में जुटी पुलिस

- फ़ोटो

BEGUSRAI: बिहार के बेगूसराय से एक सनसनी खेज मामला सामने आया है. जहां बदमाशों ने एक युवक को सिर में गोली मारकर उसकी हत्या कर दी. और शव को ठिकाना लगाने के लिए कावर झील इस्थित पक्षी विहार के वन क्षेत्र में फेंक दिया. 


मामला मंझौल ओपी क्षेत्र के कावर इलाके की है. आज सुबह के वक्त महिलाएं और बच्चे जंगल में लकड़ी चुनने के लिए गए तो लोगों ने एक युवक की शव फेंका देख आस-पड़ोस के लोगों को इसकी सूचना दी. मौके पर घटना की जानकारी पाकर पहुंची मंझौल पुलिस ने पूरे मामले की जांच पड़ताल की है. साथ ही शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बेगूसराय सदर अस्पताल भेज दिया है. फिलहाल मृतक युवक की पहचान नहीं हो पाई है. 


इस संबंध में मंझौल डीएसपी श्याम किशोर रंजन ने बताया कि युवक के सिर में पीछे से गोली मारी गई है. पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है. प्रथम दृष्टया ऐसा लगता है युवक की अन्यत्र हत्या कर शव को ठिकाने लगाने के लिए कावर क्षेत्र में फेंक दिया गया है. बहरहाल पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुटी है. युवक के पहचान की जा रही है. जांच के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा कि घटना को किसने और किस वजह से अंजाम दिया है।