ARA : भोजपुर जिले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए हथियारों का जखीरा बरामद किया है. कार्रवाई नारायणपुर थाना के कमरिया में की गई है. वहीं मौके से एक हथियार तस्कर को भी गिरफ्तार किया गया है.
पुलिस ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि एक गैंग हथियार तस्करी कर रहा है. सूचना के आधार पर पुलिस ने जब कार्रवाई की तो एक तस्कर को गिरफ्तार किया गया. तस्कर के पास से एक पिस्टल, 34 मैगजीन और एक कर भी बरामद की है. वहीं हथियार रिसीव करते एक महिला को भी गिरफ्तार किया गया है.
फिलहाल पुलिस महिला और तस्कर को गिरफ्तार कर उनसे पूछताछ कर रही है. पुलिस ने आशंका जताई है कि इस तस्करी के पीछे किसी बड़े गैंग का हाथ है. पूछताछ के आधार पर पुलिस ने छापेमारी अभियान चलाने की बात कही है.