हथियार की खरीद-बिक्री करते 3 आर्म्स सप्लायर गिरफ्तार, हथियार और कारतूस भी बरामद

हथियार की खरीद-बिक्री करते 3 आर्म्स सप्लायर गिरफ्तार, हथियार और कारतूस भी बरामद

SAHARSA: सहरसा के सलखुआ थाना क्षेत्र के हरिपुर गांव से पुलिस और डीआईयू की टीम ने हथियार के साथ तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से एक देसी कट्टा और चालीस गोली बरामद किया गया है। डीएसपी मुकेश कुमार ठाकुर ने इस बात की जानकारी दी। 


बताया कि सलखुआ थानाध्यक्ष और डीयूआई की टीम ने हरिपुर गांव में संयुक्त छापेमारी कर तीन बदमाशों को एक देसी कट्टा, 40 कारतूस, तीन मोबाइल, एक बुलेट के साथ पकड़ा है। उन्होंने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली की सलखुआ थाना के हरिपुर गांव में अवैध हथियार की खरीद बिक्री की जा रही है। जिसके बाद कार्रवाई कर इन बदमाशों को गिरफ्तार किया गया। 


गिरफ्तार तीनों अपराधी की पहचान सलखुआ थाना के हरिपुर गांव निवासी स्व. रामचंद्र यादव के पुत्र ललन यादव, सतवेर गांव निवासी मोहित यादव के पुत्र रविन्द्र यादव एवं खगड़िया जिले के चौथम थाना क्षेत्र के सिसवा गांव निवासी जगदीश यादव के पुत्र विपीन यादव के रूप में पहचान की गई है। फिलहाल गिरफ्तार सभी को अपराधियों को जेल भेजा गया है। पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है।