1st Bihar Published by: Shushil Updated Thu, 25 Feb 2021 05:16:54 PM IST
- फ़ोटो
BHAGALPUR: बेखौफ अपराधियों ने हथियार के बल पर एक लाख दस हजार रूपये लूट लिया। घटना औद्योगिक थाना क्षेत्र के झुरखुरिया मोड़ की है। जहां बैंक में पैसा जमा कराने जा रहे एक शख्स से बाइक सवार अपराधियों ने लूट की घटना को अंजाम दिया। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है।
पीड़ित सौरभ ने बताया कि जब वह पैसा जमा करने बिहार कॉलोनी से सबौर की ओर जा रहा था तभी झुरखुरिया मोड़ के पास बाइक सवार दो अपराधियों ने पिस्टल की बट से हमला बोल दिया और एक लाख 10 हजार रुपया छीनकर फरार हो गया। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।