हथियार के बल पर CPI नेता का अपहरण, गुत्थी सुलझाने में जुटे DIG मनु महाराज

हथियार के बल पर CPI नेता का अपहरण, गुत्थी सुलझाने में जुटे DIG मनु महाराज

LAKHISARAI : इस वक्त बड़ी खबर सामने आ रही है लखीसराय से जहां हथियार के बल पर सीपीआई नेता मदन मोहन सिंह के अपहरण का मामला सामने आया है. नेता की सकुशल बरामदगी  मुंगेर डीआईजी मनु महाराज खुद इस केस की गुत्थी सुलझाने में जुटे हुए हैं. इस घटना में नक्सलियों के शामिल होने की आशंका जताई जा रही है.


वारदात जिले के सूर्यगढ़ा अंचल के पीरी बाजार थाना इलाके की है. जहां घोघी गांव में शुक्रवार की देर शाम हथियारबंद 5 अपराधियों ने भाकपा के जिला परिषद् सदस्य मदन मोहन सिंह को घर से अपहरण कर लिया. भाकपा प्रदेश सचिव सत्य नारायण सिंह के मुताबिक मदन मोहन सिंह अपने घर में टीवी देख रहे थे. इस दौरान दो बाइक से आये 5 अपराधियों ने हथियार भिड़ाकर उनको किडनैप कर लिया.


भाकपा नेता के किडनैपिंग से पुलिस महकमे में हड़कंप मचा हुआ है. मुंगेर डीआईजी मनु महाराज खुद इस मामले में लीड कर रहे हैं. डीआईजी मनु महाराज ने अपहृत भाकपा नेता की जांच करने उनके गांव घोघी पहुंचे. उन्होंने नेता की सकुशल बरामदगी के लिए जिला पुलिस के वरीय पदाधिकारियों को कई निर्देश दिये. पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक इस वारदात में नक्सलियों के शामिल होने की आशंका जताई जा रही है.