हथियार के बल पर 5 लाख की लूट, दिनदहाड़े रुपये लूटकर अपराधी फरार

हथियार के बल पर 5 लाख की लूट, दिनदहाड़े रुपये लूटकर अपराधी फरार

SITAMARHI :  बिहार में तेजी से बढ़ती आपराधिक घटनाएं चुनाव के समय भी थमने का नाम नहीं ले रही हैं. ताजा मामला सीतामढ़ी जिले का है, जहां हथियार के बल पर 5 लाख रुपये की लूट हुई है. दिनदहाड़े रुपये लूटकर अपराधी फरार हो गए. पुलिस इस घटना की छानबीन में जुटी हुई है.


वारदात सीतामढ़ी जिले के पुपुरी थाना इलाके की है. जहां मौलानगर के पास दिनदहाड़े बस रोककर सीमेंट व्यवसायी के मुंशी से 5 लाख की लूट हुई है. हथियारबंद अपराधियों ने इस घटना को अंजाम दिया है. बताया जा रहा है कि पीड़ित मुंशी बाजपट्टी से लहना के रुपए वसूल कर लौट रहे थे. इस दौरान अपराधियों ने बस रोककर उससे रुपये लूट लिए.


पुलिस अंचल निरीक्षक शशि भूषण सिंह ने बताया कि पुलिस इस घटना की छानबीन में जुटी हुई है. पुलिस ने बताया कि पुलिस जल्द ही अपराधियों की गिरफ्तार कर लेगी.