चर्चित हथौड़ी कांड के पांच दोषियों को उम्रकैद की सजा, मुख्‍य आरोपी पुलिस की गिरफ्त से बाहर

चर्चित हथौड़ी कांड के पांच दोषियों को उम्रकैद की सजा, मुख्‍य आरोपी पुलिस की गिरफ्त से बाहर

SHEKHPURA: शेखपुरा के चर्चित हथौड़ी कांड में सुनवाई के बाद मामले मे दोषी पाए गए सभी पांच दोषियों को आजीवन कारावास की सजा सुनाई है। इसके साथ ही कोर्ट ने दोषियों के ऊपर आर्थिक दंड भी लगाया है हालांकि इस केस का मुख्य आरोपी अब भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है। दो साल बीत जाने के बाद भी पुलिस मुख्य आरोपी को गिरफ्तार नहीं कर सकी है।


दरअसल, साल 2021 के जुलाई महीने में बरबीघा शहर स्थित सकलदेव नगर मोहल्ले में कुछ डकैत प्ले स्कूल की संचालिका राधिका कुमारी के घर में घुस गए थे। डकैती का वारदात को अंजाम देने के दौरान बदमाशों ने राधिका के नाबालिग बेटे के सिर पर हथौड़ी से वार कर उसे मौत के घाट उतार दिया था। इस दौरान बदमाशों ने राधिका और उसके पति को भी घायल कर दिया था हालांकि राधिका की बेटी खुशी किसी तरह से वहां से भाग निकली थी।


इस मामले की जांच कर रही पुलिस ने लूटे गए मोबाइल के माध्यम से लुटेरों तक पहुंच गई और कोलकाता में छापेमारी कर सभी को धर दबोचा था हालांकि कांड का मुख्य आरोपी आयुष कुमार अब भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है। शुक्रवार को जिला एवं सत्र न्यायधीश प्रथम की कोर्ट ने सभी पांच दोषियों को आजीवन कारावास की सजा सुनाई। सजा पाने वाले दोषियों में विक्रम कुमार उर्फ विक्रम सिंह, बौआ जी उर्फ गौतम, तिजेंद्र कुमार, रोहित कुमार उर्फ बिल्ला तथा अमन शामिल हैं।