हरियाणा से दो बड़े शराब माफिया गिरफ्तार, बिहार के विभिन्न जिलों में भेजते थे शराब की खेप

हरियाणा से दो बड़े शराब माफिया गिरफ्तार, बिहार के विभिन्न जिलों में भेजते थे शराब की खेप

PATNA: बिहार में पूर्ण शराबबंदी कानून लागू होने के बावजूद राज्य में दूसरे प्रदेशों से शराब की खेप पहुंचाई जा रही है। इसका एक बड़ा सिंडिकेट काम कर रहा है। बिहार के मद्य निषेध विभाग ने बड़ी इसके खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए हरियाणा के भिलद्वानी से दो बड़े शराब माफिया को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार शराब माफिया करीब एक साथ से पुलिस को चकमा दे रहे थे। पुलिस ने दोनों अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए इनाम की भी घोषणा की थी। दोनों माफिया को गिरफ्तार करने के बाद पुलिस और मद्य निषेध विभाग टीम उन्हें लेकर पटना पहुंची।


मध्य विषेध विभाग के डीएसपी अभिजीत कुमार सिंह ने बताया कि दोनों की गिरफ्तारी हरियाणा से की गई है। दोनों से पूछताछ के बाद कई और बड़े खुलासे होने की उम्मीद है। उन्होंने बताया कि दोनों आरोपी नरेश छाबड़ा और बिंदु सिंह को गिरफ्तार किया गया है। नरेश छाबड़ा पहले शराब के कारोबार से लंबे समय से जुड़ा है जबकि बिंदु सिंह फौज से रिटायर्ड बोने के बाद शराब के अवैध कारोबार में शामिल हो गया था। दोनों सिंडिकेट बनाकर हरियाणा के शराब कारोबारियों से शकाब खरीद कर बिहार भेजने का काम कर रहे थे।


डीएसपी ने बताया कि शराब के मामले में दोनों का नाम सामने आया था और जब इसकी जांच की गई तो पता चला कि दोनों शराब के बड़े माफिया हैं। जिसके बाद बिहार से टीम भेजी गई, जो दोनों की पल पल की जानकारी इकट्ठा कर रही थी। इसके बाद स्पेशल टीम वारंट लेकर हरियाणा पहुंची और दोनों की गिरफ्तारी संभव हो सकी। राजधानी पटना समेत समस्तीपुर, मुजफ्फऱपुर और सारण के अलग अलग मामलों में इनकी तलाश थी। गिरफ्तार शराब माफिया नरेश छाबड़ा बड़े बड़े कारोबारियों से शराब लेकर बिहार भेजने का काम करता था। जबकि बिंदू सिंह भी लाइसेंसधारी शराब कारोबारियों से शराब खरीदकर बिहार भेज रहा था। विभिन्न जिलों में दोनों की काफी ट्रकों को पुलिस ने पकड़ा है। डीएसपी ने कहा कि इस मामले में अभी और भी लोगों की गिरफ्तारी होनी है।