हरियाणा विधानसभा चुनाव 2024: BJP ने 67 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट की जारी

हरियाणा विधानसभा चुनाव 2024: BJP ने 67 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट की जारी

DESK: हरियाणा विधानसभा की 90 सीटों के लिए चुनाव एक चरण में 5 अक्टूबर को होगा और 8 अक्टूबर को नतीजे घोषित किये जाएंगे। पहले यह चुनाव 1 अक्टूबर को होने वाला था और परिणाम 4 अक्टूबर को घोषित होने वाला था लेकिन पर्व त्योहारों के मद्देनजर चुनाव आयोग ने इलेक्शन की तिथि बदल दी। हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा ने 67 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी है। CM नायब सिंह सैनी लाडवा से चुनाव लड़ेंगे। ज्ञान चंद गुप्ता को पंचकुला से बीजेपी ने उम्मीदवार बनाया है। वही अनिल विज को अंबाला कैंट और कंवर पाल गुर्जर जगाधरी से चुनाव लड़ेंगे। सुनीता दुग्गल को रतिया से प्रत्याशी बनाया गया है वही भव्या बिश्नोई को  आदमपुर जबकि तेजपाल तंवर सोहना से विधानसभा चुनाव लड़ेंगे। 


बता दें कि 29 अगस्त 2024 को भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की अध्यक्षता में केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक हुई थी। इस बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह एवं केंद्रीय चुनाव समिति के अन्य सदस्य शामिल हुए थे। बीजेपी केंद्रीय चुनाव समिति ने होने वाले हरियाणा विधानसभा चुनाव 2024 के लिए 67 उम्मीदवारों के नामों पर अपनी स्वीकृति प्रदान की है। देखिये बीजेपी प्रत्याशियों की पूरी लिस्ट...