हार्दिक पंड्या को भा गई इन्टरनेट की सनसनी रानू मंडल, चुपके से दोनों ने कर ली सगाई !, तस्वीरें वायरल

 हार्दिक पंड्या को भा गई इन्टरनेट की सनसनी रानू मंडल, चुपके से दोनों ने कर ली सगाई !, तस्वीरें वायरल

इन्टरनेट की सनसनी रानू मंडल एक बार फिर सुर्खियों में है. रानू मंडल सुर्खियों  में अपने विवादित बयान या अपने किसी फैन के साथ बतमीजी के कारण नहीं बल्कि इस बार रानू मंडल अपनी सगाई की वजह से काफी ट्रोल हो रही है . सुनकर हैरानी हुए ? चलिए आपको पूरी सच्चाई बताते है.


दरअसल नताशा की जगह रानू मंडल और हार्दिक पंड्या की सगाई की तस्वीरें सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल किया जा रहा है. रानू मंडल के साथ सोशल मीडिया पर हार्दिक पंड्या की फोटो देखकर लोग तरह-तरह के कमेंट्स भी कर रहे है. 


आपको बता दें, इंडियन क्रिकेटर हार्दिक पंड्या की  सगाई अभी हाल में ही सर्बियन मॉडल नताशा स्टैनकोविक के साथ हुए थी. इस मौके पर हार्दिक पंड्या ने अपनी मंगेतर के साथ वाली 3 तस्वीरें अपने इन्स्ताग्राम अकाउंट से शेयर किया था. हार्दिक अपनी सगाई की एक वीडियो क्लिप भी शेयर किये थे. जिसमे दोनों काफी अच्छे लग रहे थे एक दुसरे के साथ.


इस बीच सोशल मीडिया पर नताशा की जगह रानू  मंडल की तस्वीर हार्दिक पंड्या के साथ काफी ट्रोल हो रही है. लोग इस एडिटेड पिक का काफी मजाक उड़ा रहे है. साथ ही हार्दिक पंड्या भी काफी ट्रोल हो रहे है.