हार्डकोर नक्सली श्रवण मंडल गिरफ्तार, लंबे समय से पुलिस को थी तलाश, SSB और जमुई पुलिस ने दबोचा

हार्डकोर नक्सली श्रवण मंडल गिरफ्तार, लंबे समय से पुलिस को थी तलाश, SSB और जमुई पुलिस ने दबोचा

JAMUI: एसएसबी और जमुई पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। खैरा थाना ब्लाक परिसर उड़ाने के मामले में वांछित हार्डकोर नक्सली श्रवण मंडल को गिरफ्तार किया गया है। एसपी डॉ शौर्य सुमन के निर्देश पर चलाए जा रहा है सघन जांच अभियान के दौरान यह सफलता हाथ लगी है। गुप्त सूचना के आधार पर एसएसबी कमांडेंट आशीष वैष्णव और चारकापत्थर थानाध्यक्ष अभिनंदन कुमार के नेतृत्व में कुख्यात नक्सली को गिरफ्तार किया गया है।


गिरफ्तार नक्सली की पहचान गढ़ टाढ़ निवासी स्वर्गीय रघुनाथ मंडल के पुत्र श्रवण कुमार के रूप में हुई है। बताया जाता है की जमुई एसपी डॉ शौर्य सुमन के निर्देश पर 16वीं बटालियन एसएसबी कमांडेंट आशीष वैष्णव और चरका पत्थर थाना प्रभारी अभिनंदन कुमार पुलिस के संयुक्त ऑपरेशन में कुख्यात नक्सली गिरफ्तार किया गया है। 


मामले की सूचना 16वीं बटालियन के द्वारा प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया गया कि श्रवण कुमार के ऊपर आरोप है की 2012में खैरा प्रखंड कार्यालय को नक्सली के द्वारा विस्फोटक लगाकर उड़ा दिया था। जिसमें खैरा थाना कांड संख्या 50/12दर्ज किया गया था । और जमुई पुलिस लंबे समय से इसका इंतजार कर रही थी।