औरंगाबाद में हार्डकोर नक्सली लोंहड़ी यादव गिरफ्तार, कई कांडों में थी पुलिस को तलाश

1st Bihar Published by: 9 Updated Mon, 12 Aug 2019 09:06:46 PM IST

औरंगाबाद में हार्डकोर नक्सली लोंहड़ी यादव गिरफ्तार, कई कांडों में थी पुलिस को तलाश

- फ़ोटो

AURANGABAD: जिला पुलिस ने हार्डकोर नक्सली लोंहड़ी यादव को गिरफ्तार करने में सफलता पायी है. पुलिस को इस कुख्यात नक्सली की कई कांडों में तलाश थी. पुलिस को जानकारी मिली थी यह नक्सली किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के लिए तेंदुए गांव पहुंचा है. इसी जानकारी के आधार पर सीआरपीएफ और जिला पुलिस की टीम ने गांव की घेराबंदी की और इसे गिरफ्तार किया. एसडीपीओ अनुप कुमार ने जानकारी दी है कि जिले के अंबा में संडा में एक निर्माणाधीन पुल को ध्वस्त करने की घटना में यह नक्सली शामिल था. पुलिस ने जानकारी दी है कि करीब दर्जन भर नक्सली वारदातों में पुलिस को इस नक्सली की तलाश थी. औरंगाबाद से आकाश की रिपोर्ट