DESK : देश में कोरोना के मामलों में हर दिन बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी शनिवार को रोजाना संक्रमण के नए मामलों का आंकड़ा डेढ़ लाख भी पार कर गया. ऐसा छठी बार हुआ है देश में एक लाख से ज्यादा कोरोना के मामले सामने आये हों.
स्वास्थ्य मंत्रालय की ताजा रिपोर्ट के अनुसार, पिछले 24 घंटों में 152,879 नए कोरोना केस आए और 839 लोगों की जान चली गई है. हालांकि 90,584 लोग कोरोना से ठीक भी हुए हैं. इससे पहले शुक्रवार को 145,384 नए केस आए थे. बीते दिन 17 अक्टूबर के बाद सबसे ज्यादा मौत दर्ज की गई हैं. देश में एक्टिव केस यानी कोरोना का इलाज करा रहे मरीजों का आंकड़ा भी लगातार बढ़ रहा है. बीते दिन इसमें 61,329 की बढ़ोतरी रिकॉर्ड हुई और एक्टिव केस का आंकड़ा 10 लाख 46 हजार 631 तक पहुंच गया है.
वहीँ रिकवरी रेट में भी लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है. दो दिन के अंदर ये 91.76% से घटकर 90.4% हो गया. पिछले तीन हफ्ते के अंदर इसमें करीब 8% की गिरावट दर्ज की गई है. सबसे कम छत्तीसगढ़ में 79.1% और महाराष्ट्र में 82.2% मरीज रिकवर हुए हैं.