PATNA : बिहार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और भाजपा के मंत्रियों के बाद हिंदुस्तानी आवास मोर्चा के अध्यक्ष जीतन राम मांझी भी अब जनता दरबार लगाएंगे. बिहार सरकार में SC/ST कल्याण एवं लघु जल संसाधन विभाग के मंत्री संतोष मांझी और जीतन राम मांझी ने यह फैसला लिया है कि हर मंगलवार को जनता दरबार लगाकर लोगों की फ़रियाद सुनेंगे.
हम के प्रवक्ता दानिश रिजवान ने बताया कि राष्ट्रीय अध्यक्ष के निर्देश पर हर मंगलवार को पार्टी के मंत्री और विधायक पूर्व सीएम जीतन राम मांझी के आवास पर जनता दरबार लगाएंगे और लोगों की फ़रियाद सुनेंगे.
गौरतलब है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार हर सोमवार को जनता दरबार लगाते हैं. उनके बाद भाजपा कोटे से मंत्री भी आम लोगों से रू-ब-रू होकर उनकी समस्याओं का ऑन द स्पॉट निबटारा कर रहे हैं. इसी कड़ी में अब मंत्री संतोष मांझी ने भी जनता की समस्याओं के निबटारे के लिए जनता दरबार लगाने का फैसला किया है.