VAISHALI: महाशिवरात्रि के मौके पर बिहार के हाजीपुर पुलिस लाइन में देर रात तक जमकर जश्न चला. अधिकारियों के सामने एक तरफ मंच पर भोजपुरी गाने पर बार-बालाएं ठुमके लगाती रही तो वहीं दूसरी तरफ पुलिसकर्मी झूमते रहे.
हाजीपुर पुलिस लाइन के अति संवेदनशील शास्त्रागार के पास यह कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. इस दौरान पुलिस के अधिकारी भी वहां मौजूद थे. हालांकि जैसे ही इस बात की जानकारी एसपी और एसडीपीओ को हुई वे तुरंत मौके पर पहुंचे और पूरे मामले की जांच कराने के आदेश दे दिए गए. इस कार्यक्रम को लेकर एसपी का कहना है कि जो भी इसमें दोषी पाए जाएंगे उनपर कार्रवाई की जाएगी.
गौरतलब है कि बिहार में रात के दस बजे के बाद डीजे बजाने पर रोक लगी हुई है. लेकिन जिनपर इसे फॉलो कराने की जिम्मेदारी है, वहीं पुलिसवालों ने नियम-कानून की धज्जियां उड़ाते हुए पुलिस लाइन में देर रात तक डीजे बजावाया और इसके साथ बाल-बालाओं के ठुमके भी लगते रहे. वहां मौजूद रहे अधिकारियों ने भी कोई आपत्ति नहीं की और पुलिसवाले झूमते रहे. अब किसी ने इस कार्यक्र का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया है, जो तेजी से शेयर हो रहा है. वीडियो में साफ-साफ देखा जा रहा है कि मंच पर बार बालाओं का ठुमका लग रहा है और पुलिस वाले इसका आनंद ले रहे हैं.