BAGAHA: खबर पश्चिम चंपारण के बगहा से आ रही है, जहां पटना से बगहा जा रही बस हादसे की शिकार हो गई है। तेज रफ्तार बस सड़क किनारे जा पलटी, जिसके बाद बस सवार यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई। हादसे में करीब 12 लोग घायल हुए हैं, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना बगहा के डुमरिया के पास की है।
बताया जा रहा है कि पटना से 20 यात्रियों को लेकर बस बगहा के लिए रवाना हुई थी। जैसे ही बस एनएच 727 पर टेगराहा पुल के पास पहुंची, बारिश के कारण तेज रफ्तार बस का टायर स्लीप कर गया और वह सड़क किनारे जा पलटी। घटना के बाद बस सवार यात्रियों में चीख पुकार मच गई। स्थानीय लोगों ने बस सवार यात्रियों को बस से बाहर निकाला और घटना की जानकारी पुलिस को दी।
घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया। घायलों में एक महिला की हालत गंभीर बनी हुई है। हादसे के बाद बस का ड्राइवर और खलासी मौके से फरार हो गए हैं। पुलिस ने बस को कब्जे में ले लिया है और ड्राइवर-खलासी तलाश कर रही है।