ईद से पहले इन जिलों के मदरसा शिक्षकों का होगा वेतन का भुगतान, हड़ताली शिक्षकों को भी मिल जाएगा वेतन

ईद से पहले इन जिलों के मदरसा शिक्षकों का होगा वेतन का भुगतान, हड़ताली शिक्षकों को भी मिल जाएगा वेतन

PATNA:  आज अपर मुख्य सचिव, शिक्षा विभाग की अध्यक्षता में सभी जिला के शिक्षा पदाधिकारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के साथ बैठक हुई. इसमें ईद से पहले मदरसा शिक्षकों के वेतन भुगतान करने का निर्देश दिया गया है. 

तीन जिलों के शिक्षकों का होगा भुगतान

बैठक में बताया गया कि शिवहर, सीतामढ़ी और मधेपुरा जिला को छोड़कर बाकी जिलों में मदरसा शिक्षकों का वेतन का भुगतान कर दिया गया है. लेकिन इन बाकी जिलों के शिक्षकों का वेतन का भुगतान ईद से पहले करने का निर्देश दिया गया है. 


बैठक में हड़ताल से वापस लौटे नियोजित शिक्षकों के फरवरी माह के कार्यरत अवधि के वेतन के भुगतान की कार्रवाई प्रक्रियाधीन है. अगले –तीन दिनों में सभी जिलों में भुगतान की कार्रवाई पूर्ण करने का लक्ष्य दिया गया है. इन शिक्षकों के हड़ताल एवं लॉकडाउन की अवधि के वेतन भुगतान के साथ-साथ इनके खिलाफ अनुशानिक कार्रवाई के बारे में निर्देश विभाग से अलग से दिया जाएगा. विभाग के निर्देश के आलोक में ही जिला स्तर पर कार्रवाई करने का स्पष्ट आदेश दिया गया. बैठक में मध्याह्न भोजन योजना के तहत छात्र और छात्राओं के खाते में राशि देने ट्रांसफर को लेकर भी चर्चा हुई.