DESK: भोजपुरी इंडस्ट्री के सुपरस्टार और बीजेपी सांसद मनोज तिवारी इनदिनों सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहे है. ऐसा हम नहीं कह रहे है बल्कि ऐसा सोशल मीडिया कह रहा है. जी हां आपको बता दें की दिल्ली विधानसभा चुनाव में आम जनता पार्टी से करारी हार के बाद मनोज तिवारी के ढेर सारे meme सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहे है.
देखिये वीडियो:
दरअसल, मनोज तिवारी का गाया हुआ एक गाना जिसका बोल है “ही..ही..ही हंस देली रिन्किया के पापा” इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी ट्रोल किया जा रहा है. इतना ही नहीं आपको बता दें की इस गाने पर लोग तरह-तरह के फनी वीडियो भी बना रहें है
लोगों का कहना है कि दिल्ली चुनाव हारने के बाद रिन्किया के पापा अब ही..ही..ही नहीं हंसेंगे ?. वही मनोज तिवारी के इस गाने पर लोग चुटकी लेते हुए बोले की मनोज तिवारी को एक नया गाना दिल्ली चुनाव में हर पर भी बना देना चाहिए. यही नहीं मनोज तिवारी का एक और गाना भी काफी ट्रोल हो रहा है जिसका बोल है “बम्बई से बोलातानी बुरा समाचार बा”