ज्ञानवापी मामले में सुप्रीम कोर्ट जाएगा मुस्लिम पक्ष, HC ने पूजा पर रोक से किया है इनकार

ज्ञानवापी मामले में सुप्रीम कोर्ट जाएगा मुस्लिम पक्ष, HC ने पूजा पर रोक से किया है इनकार

DESK: ज्ञानवापी केस में इलाहाबाद हाई कोर्ट से कोई राहत नहीं मिलने पर मुस्लिम पक्ष ने सुप्रीम कोर्ट जाने का फैसला लिया है। मुस्लिम पक्ष अब सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल कर ज्ञानवापी तहखाने में पूजापाठ करने पर रोक लगाने की मांग करेगा। 


दरअसल,वाराणसी के ज्ञानवापी केस में बीते 31 दिसंबर को हिंदू पक्ष को बड़ी जीत मिली थी। वाराणसी की जिला कोर्ट ने ज्ञानवापी तहखाने में पूजापाठ की इजाजत हिंदू पक्ष को दे दी थी। हिंदू पक्ष ने कोर्ट से व्यास जी के तहखाने में पूजा पाठ की इजाजत मांगी थी। 31 साल बाद ज्ञानवापी परिसर में एक फरवरी को फिर से पूजा शुरू की गई। जिला कोर्ट के इस आदेश को चुनौती देते हुए मुस्लिम पक्ष ने इलाहाबाद हाई कोर्ट में चुनौती दी।


शुक्रवार को इलाहाबाद हाईकोर्ट ने वाराणसी कोर्ट के उस आदेश को चुनौती देने वाली ज्ञानवापी मस्जिद समिति की याचिका पर सुनवाई की, जिसमें हिंदू पक्षों को मस्जिद के दक्षिणी तहखाने में पूजा करने की अनुमति दी गई थी हालांकि अंजुमन इंतजामिया मसाजिद कमेटी को हाईकोर्ट से कोई फौरी राहत नहीं मिली।हाई कोर्ट से राहत नहीं मिलने पर मुस्लिम पक्ष ने सुप्रीम कोर्ट जाने का फैसला लिया है।