पिकअप वैन पलटने से 10 मजदूरों की मौत, दीपावली पर जा रहे थे घर

1st Bihar Published by: Updated Sat, 14 Nov 2020 07:53:34 AM IST

पिकअप वैन पलटने से 10 मजदूरों की मौत, दीपावली पर जा रहे थे घर

- फ़ोटो

DESK: तेज रफ्तार पिकअप वैन पलटने से 10 मजदूरों की मौत हो गई है. सभी दीपावली के मौके पर अपने घर जा रहे थे. लेकिन रास्ते में यह हादसा हो गया है. यह घटना ग्वालियर के ककरा गांव के पास की है. 

हादसे के बारे में बताया जा रहा है कि पिकअप पर करीब 30 लोग सवार थे. इसमें कुछ महिलाएं भी शामिल थी. सभी शिवपुरी जिले के पोहरी से विजयपुर की ओर जा रहे थे. लेकिन रास्ते में यह हादसा हो गया है. घटनास्थल पर 6 पुरूष और 4 महिला की मौत हो गई.

घायलों को कराया गया भर्ती

हादसे में घायल 20 लोगों को स्थानीय लोग और पुलिस की मदद से पोहरी के सरकारी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है. मृतकों और घायलों के बारे में बताया जा रहा है कि सभी लोग श्योपुर की विजयपुर के रहने वाले थे. इस हादसे के बाद परिवार में दिपावली के खुशी के मौके पर गम का माहौल हो गया है.