PATNA : बिहार में बढ़ते अपराध पर पुलिस लगातार नकेल कसने की कोशिश कर रही है. इसी कड़ी में पटना पुलिस को एक सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने गुलाब गैंग के दो गुर्गों को धर दबोचा है. ये अपराधी लोगों से रंगदारी मांगते थे. पुलिस इनके पूरे गिरोह की तलाश में जुट गई है.
पुलिस को मिली इस सफलता से इलाके के लोगों ने थोड़ी राहत की सांस ली है. पटना से सटे नौबतपुर इलाके में इनलोगों ने हवाई फायरिंग कर चार दुकानदारों से रंगदारी की मांगा की थी. नौबतपुर के लख पर पाल होटल के मालिक से रंगदारी वसूलने के लिए इनलोगों ने गोलीबारी की थी. इस वारदात की शिकायत के बाद पुलिस ने फौरन कार्रवाई करते हुए अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया.
इन अपराधियों ने पुलिस की नाक में दम कर रखा था. पुलिस ने गुलाब गैंग के ऊपर मामला दर्ज किया था. गुलाब गैंग के गुर्गों अमित कुमार उर्फ गयवा और मुकेश कुमार को नौबतपुर रेफरल अस्पताल के पास से गिरफ्तार किया है. इनके पास से पुलिस ने एक लोडेड देसी कट्टा भी भीबरामद किया है.