जींस-टीशर्ट पहनकर सदन आए कांग्रेस विधायक, विधानसभा अध्यक्ष ने बाहर निकाला

जींस-टीशर्ट पहनकर सदन आए कांग्रेस विधायक, विधानसभा अध्यक्ष ने बाहर निकाला

DESK :जींस-टीशर्ट पहनकर विधानसभा आना कांग्रेस विधायक को महंगा पड़ गया, विधानसभा अध्यक्ष ने उन्हें सदन से बाहर निकाल दिया. पूरा मामला गुजरात विधानसभा की है, जहां विधानसभा अध्‍यक्ष ने कांग्रेस विधायक विमल चूडास्‍मा को सदन से बाहर निकाल दिया. 

बताया जा रहा है कि गुजरात विधानसभा के अध्यक्ष राजेंद्र त्रिवेदी ने बजट सत्र के शुरू में ही सभी सदस्यों से आग्रह किया था कि कोई भी सदस्य जींस-टीशर्ट जैसे कपड़े पहनकर सदन में नहीं आएं और सदन को जो शोभा दे ऐसा ही पहनावा रखे. 

लेकिन सोमवार को गीर सोमनाथ से  कांग्रेस के विधायक विमल चूडास्‍मा जींस और टीशर्ट पहनकर विधानसभा पहुंचे तो विधानसभा अध्यक्ष ने उन्हें सदन से बाहर जाने के लिए कह दिया. तभी कांग्रेस विधायक बाहर जाने के बजाय विधानसभा अध्यक्ष से ही बहस करने लगे. उन्होंने विधानसभा अध्यक्ष से पूछा कि कोई ऐसा  कानून हो तो बताएं, ताकि वे दोबारा ऐसी ड्रेस पहनकर नहीं आएं अथवा सदन में इस संबंध में नियम बना दें.

 चूडास्‍मा इतने पर भी नहीं रुके. उन्होंने कहा कि  उनकी पार्टी ने उन्‍हें इसी ड्रेस में देखकर टिकट दिया था जनता ने भी उन्हें उसी ड्रेस में पसंद करते हुए उन्हें वोट किया था. वह पहले भी उसी तरह के ड्रेस पहनकर सदन आते रहे हैं.  

 विधायक ने जब विधानसभा अध्‍यक्ष के निर्देश का पालन नहीं किया तो उनके निर्देश पर सार्जंट ने विधायक को पकड़कर सदन से बाहर कर दिया. बाहर निकाल जाने के बाद भी चूडास्‍मा ने जमकर सरकार पर हमला बोला.उन्होंने कहा कि  विधानसभा अध्‍यक्ष को सदन में कपडे पहनकर आने को लेकर एक कानून बना देना चाहिए, ताकि उससे सदन की गरीमा भंग न हो और फिर किसी विधायक को बाहर न निकालना पड़े.