1st Bihar Published by: First Bihar Updated Sun, 13 Oct 2024 10:28:54 PM IST
- फ़ोटो
DESK: गुजरात में बड़े ड्रग्स रैकेट का खुलासा दिल्ली और गुजरात पुलिस ने किया है। 500 किलो से ज्यादा कोकीन बरामद की गयी है जिसकी कीमत 5 हजार करोड़ रूपये बतायी जा रही है। दिल्ली और गुजरात पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में यह सफलता हासिल हुई है।
बता दें कि अभी हाल ही में दिल्ली में 5600 करोड़ से ज्यादा का ड्रग्स जब्त किया गया था। 560 किलो कोकीन और 40 किलो हाइड्रोपोनिक मारिजुआना दिल्ली से पुलिस ने जब्त किया था। जिसकी कीमत 5600 करोड़ आंकी गयी थी। इस दौरान 4 तस्करों को भी गिरफ्तार किया गया था। गिरफ्तार तस्करों में तीन दिल्ली का रहने वाला है और एक मुंबई का निवासी था।
23 साल का औरंगजेब सिद्दीकी, 27 साल का हिमांशू और 40 साल का तुषार गोयल तीनों दिल्ली के रहने वाले हैं। जबकि 48 साल का भरत जैन मुंबई का रहने वाला है। इस कार्रवाई के एक दिन बाद दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने फिर छापेमारी कर 200 किलो कोकीन रमेश नगर के एक गोदाम से बरामद किया गया। जिसकी कीमत 2 हजार करोड़ बतायी गयी। ड्रग्स माफिया के खिलाफ दिल्ली और गुजरात पुलिस की कार्रवाई जारी है।