गुजरात के पूर्व सीएम केशुभाई पटेल का निधन, 92 साल की उम्र में ली अंतिम सांस

गुजरात के पूर्व सीएम केशुभाई पटेल का निधन, 92 साल की उम्र में ली अंतिम सांस

DESK : बड़ी खबर गुजरात के राजनीतिक गलियारे से आ रही है, जहां गुजरात के पूर्व सीएम केशुभाई पटेल का गुरुवार की सुबह निधन हो गया. केशुभाई पटेल ने 92 साल की उम्र में अंतिम सांस ली.

मिली जानकारी के अनुसार गुरुवार की अहले सुबह सांस लेने में शिकायत के बाद केशुभाई पटेल को  अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उनका निधन हो गया. 

बता दें कि कुछ समय पहले ही केशुभाई पटेल कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे, जिसके बाद उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां उन्होंने कोरोना को मात दे दी थी. केशुभाई पटेल के बेटे के मुताबिक, कोरोना को मात देने के बाद भी उनकी तबीयत लगातार बिगड़ती जा रही थी. गुरुवार की सुबह  सांस लेने में तकलीफ के बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया, लेकिन उन्हें बचाया नहीं जा सका.

 केशुभई पटेल ने दो बाद गुजरात के सीएम पद की शपथ ली थी. वो 1995 और 1998 में राज्य के मुख्यमंत्री बने थे. गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रुपाणी ने केशुभाई पटेल के निधन पर दुख व्यक्त किया है.केशुभाई पटेल की गिनती गुजरात में भारतीय जनता पार्टी के दिग्गज नेताओं में होती रही है. पीएम नरेंद्र मोदी ने भी केशुभाई पटेल के साथ लंबे वक्त तक काम किया है.