पटना के प्राइवेट नर्सिंग होम में महिला की मौत के बाद हंगामा, पैसे की लालच में मरीज को रेफर नहीं करने का आरोप बगहा में बुलडोजर देख अतिक्रमणकारियों ने पुआल में लगा दी आग, काफी मशक्कत के बाद दमकल कर्मियों ने पाया काबू वैशाली में एसपी सिंगला कंपनी के मिक्सिंग पॉइंट पर भीषण आग: एलडी लिक्विड लोडेड ट्रक फटा PATNA CRIME: हथियार लहराना पड़ गया भारी, एजी कॉलोनी में पिस्टल के साथ युवक गिरफ्तार, जेडीयू MLC के साथ तस्वीर आई सामने बोधगया में दहेज के लिए बारातियों ने मचाया उत्पात: जमकर चले बर्तन और कुर्सी, दुल्हन पक्ष ने तोड़ दी शादी Bihar News: लगातार दूसरे दिन राजस्व कार्यों की डिप्टी सीएम विजय सिन्हा ने की समीक्षा, अधिकारियों को दिए जरूरी निर्देश Bihar News: लगातार दूसरे दिन राजस्व कार्यों की डिप्टी सीएम विजय सिन्हा ने की समीक्षा, अधिकारियों को दिए जरूरी निर्देश गोपालगंज में सरकारी पोखर की जमीन पर वर्षों से था कब्जा, नोटिस देने के बावजूद नहीं हट रहे थे लोग, प्रशासन ने चला दिया बुलडोजर IAS राज कुमार ने संभाला परिवहन सचिव का पदभार, पदाधिकारियों एवं कर्मचारियों ने किया स्वागत Bihar News: बिहार में दिव्यांग बच्चों के लिए खुलेंगे स्पेशल स्कूल, कैबिनेट में जल्द आएगा प्रस्ताव; नीतीश सरकार का बड़ा प्लान
1st Bihar Published by: Updated Sun, 16 Oct 2022 10:31:31 AM IST
- फ़ोटो
GAYA: महज चार विधायकों के दम पर बिहार की सत्ता में भागीदार बनी जीतनराम मांझी की पार्टी हिन्दुस्तानी आवाम मोर्चा ने बड़ा एलान कर दिया है। नीतीश सरकार में सहयोगी HAM गुजरात विधानसभा चुनाव में अपना उम्मीदवार उतारने जा रही है। पार्टी की तरफ से इसकी तैयारियां भी शुरू कर दी गई हैं। खुद पार्टी के संरक्षक और बिहार के पूर्व सीएम जीतनराम मांझी ने इसकी घोषणा की है। मांझी ने शनिवार को गया में गुजरात विधानसभा चुनाव लड़ने की बात कही। मांझी ने कहा है कि गुजरात में अगर कांग्रेस से गठबंधन होता है तो ठीक है नहीं तो पार्टी वहां स्वतंत्र रूप से चुनाव लड़ेगी। दीपावली के बाद चुनाव की रणनीति तय कर ली जाएगी।
HAM के संरक्षक जीतनराम मांझी ने कहा है कि असम में पार्टी के लोग हैं लेकिन हम वहां चुनाव लड़ने की स्थिति में नहीं हैं लेकिन गुजरात में उनके समाज के लोगों की संख्या अच्छी है। उन्होंने बताया कि हाल के दिनों में वे गुजरात गए थे वहां काफी लोगों से मुलाकात हुई। दो दिनों के भीतर करीब दो सौ लोगों ने मुलाकात की। मांझी ने कहा कि वहां के लोगों की मांग है कि हिन्दुस्तानी आवाम मोर्चा गुजरात में चुनाव लड़े। मांझी ने कहा है कि लोगों की मांग पर उन्होंने आश्वासन दिया है कि आने वाले दिनों में वे गुजरात जाएंगे और जल्द ही चुनावी रणनीति तय करेंगे। मांझी ने कहा है कि पार्टी गुजरात विधानसभा का चुनाव लड़ेगी इसकी पूरी संभावना है।
उन्होंने कहा कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पूरे देश में बीजेपी के खिलाफ सभी दलों को एकजुट कर रहे हैं। इससे हिन्दुस्तानी आवाम मोर्चा अलग नहीं हैं। बिहार में HAM का कांग्रेस के साथ गठबंधन है लेकिन गुजरात में अगर अलग-अलग चुनाव लड़ने की बात होगी तो सारी चीजों को देखते हुए पार्टी की रणनीति तय की जाएगी। उन्होंने कहा कि अगर गुजरात चुनाव में कांग्रेस से गठबंधन हुआ तो कुछ सीटों पर चुनाव लड़ने की मांग करेंगे लेकिन अगर ऐसा नहीं होता है तो पार्टी स्वतंत्र रूप से वहां की कुछ सीटों पर चुनाव लड़ेंगे। बता दें कि एनडीए की सहयोगी रही HAM ने भी नीतीश कुमार के पाला बदलने के साथ ही एनडीए से किनारा कर लिया था।