गुजरात चुनाव का हुआ एलान, इस दिन होगी पहले चरण की वोटिंग, 'आप' कल करेगा मुख्यमंत्री चेहरे का ऐलान

1st Bihar Published by: Updated Thu, 03 Nov 2022 12:28:17 PM IST

गुजरात चुनाव का हुआ एलान, इस दिन होगी पहले चरण की वोटिंग, 'आप' कल करेगा मुख्यमंत्री चेहरे का ऐलान

- फ़ोटो

NEW DELHI : गुजरात विधानसभा चुनाव की घोषणा को लेकर निर्वाचन आयोग की प्रेस कॉन्फ्रेंस शुरू हो गई है। मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने मोरबी पुल हादसे पर दुख जताया है। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि गुजरात में इसबार 4.9 करोड़ मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। इसके साथ ही गुजरात चुनाव में दिव्यांगों के लिए 182 विशेष पोलिंग स्टेशन बनाए जाएंगे। वहीं , महिला मतदाता के लिए 1274 पोलिंग स्टेशन होंगे। चुनाव आयोग केअनुसार गुजरात चुनाव में इस बार 51782 पोलिंग स्टेशन बनाए गए हैं।


इस बार गुजरात विधानसभा में दो चरणों में मतदान होंगे। पहला चरण का मतदान 1 दिसंबर को होगा। जबकि दूसरे चरण का मतदान 5 दिसंबर को होगा। मतगणना 8 दिसंबर को होगा। इसके साथ ही मुख्य चुनाव आयुक्त के मुताबिक, कोई भी मतदाता अगर कोई शिकायत करना चाहता है. किसी उम्मीदवार या पार्टी द्वारा उसे प्रभावित किया जाता है, तो वह सीधे तौर पर मोबाइल फोन से चुनाव आयोग में शिकायत कर सकता है। शिकायत के 60 मिनट में टीम गठन करके 100 मिनट में शिकायत का समाधान किया जाएगा। इसके साथ ही चुनाव के दौरान अगर कोई कोरोना संक्रमित हो जाता है, तो कोरोना मरीज को घर से मतदान करने की सुविधा मिलेगी। 


आपको बता दें, गुजरात में पिछले 27 साल से बीजेपी की सरकार है। पिछले बार के चुनाव को दो चरण में कराया गया था। यहां कुल 182 सीटों पर चुनाव होने हैं।  वहीं बहुमत के लिए राजनीतिक दलों को कुल 91 सीटों पर बहुमत हासिल करने होंगे। बता दें कि पिछली बार भाजपा की 99 सीटों के साथ पूर्ण बहुमत की सरकार बनी थी। वहीं कांग्रेस को 77 सीटें मिली थी। लेकिन, इस बार यहां आम आदमी पार्टी के चुनावी मैदान में आने से त्रिकोणीय मुकाबला हो सकता है। वहीं, चुनाव तारीखों के ऐलान से पहले गांधीनगर में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के नेतृत्व में बीजेपी की अहम बैठक हुई। इसके आलावा  आम आदमी पार्टी कल अपने मुख्यमंत्री पद के चेहरे का ऐलान करेगी।अरविंद केजरीवाल शुक्रवार को गुजरात के दौरे पर होंगे। वे यहां पार्टी के मुख्यमंत्री चेहरे का ऐलान करेंगे।