1st Bihar Published by: Updated Thu, 08 Apr 2021 10:37:01 AM IST
- फ़ोटो
DESK : दिल्ली के जीएसटी डिपार्टमेंट में डिप्टी कमिश्नर अमन सिंगला की पत्नी ने जहर खाकर सुसाइड करने की कोशिश की है. गंभीर हालत में उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी हालत नाजुक बताई जा रही है.
मामले की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंच पुलिस जांच में जुट गई है. बताया जा रहा है कि दोनों की 6 महीने पहले शादी हुई थी. वहीं युवती के परिवार ने अमन सिंगला और उसके परिजनों पर दहेज की मांग करने और प्रताड़ना का आरोप लगाया है.
यह पूरा मामला नोएडा के थाना सेक्टर-39 क्षेत्र के सेक्टर-99 की सुप्रीम कोर्ट सोसायटी का है. लड़की के परिजनों ने बताया कि उसने कुछ दिन पहले फोन करके बताया था कि उसका पति उसे दहेज के लिए प्रताड़ित करता है.
इसके साथ ही साथ उसके साथ मारपीट भी की जाती थी और मरने के लिए टॉर्चर करता था. अमन सिंगला ने कुछ दिन पहले पत्नी को मायके जाने की बात कही थी, पर हमने किसी तरीके से अपनी भतीजी के पति को मनाने की कोशिश की थी. परिजनों का कहना है कि बेटी की शादी में उन्होंने अपने दामाद को मुंहमांगा दहेज भी दिया था, लेकिन इसके बाद भी उनकी बेटी को प्रताड़ित किया जाता था. उसने पति के शोषण और प्रताड़ना से परेशान होकर जहर खा लिया है. पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है.