DESK: कोरोना संकट के बाद भी गोवा में रेव पार्टी चल रही थी. इसमें पार्टी में युवक, युवती समेत कई विदेशी भी शामिल हो रहे थे. पुलिस को सूचना मिली तो छापेमारी कर दी. इस छापेमारी में युवक -युवती समेत तीन विदेशी महिलाओं को पुलिस ने गिरफ्तार किया है.
पार्टी से 9 लाख रुपए का ड्रग्स बरामद
गोवा पुलिस ने छापेमारी के बारे में बताया कि फ्रेंजीपन्नी विला में एक रेव पार्टी की खबर मिली थी. जिस पर क्राइम ब्रांच तुरंत सक्रिय हुआ और वहां पर छापेमारी की. इस दौरान 23 लोगों को पकड़ा गया है. पार्टी से भारी मात्रा में ड्रग्स बरामद हुआ है. बरामद ड्रग्स की कीमत करीब 9 लाख रुपए के करीब है. पार्टी में शामिल सभी लोगों के खिलाफ पुलिस के केस दर्ज किया है. बाकी लोगों के बारे में पुलिस पता लगा रही है.
जानिए रेव पार्टी के बारें
ये सामान्य पार्टी से हटकर होती है. आम भाषा में कहें तो रेव पार्टी शराब, ड्रग्स, म्यूजिक, नाच गाना और सेक्स का कॉकटेल होता है. ये पार्टी एकदम गोपनीय तरीके से आयोजित की जाती है. इसको लेकर गोवा और मुंबई शहर फेमस रहा है. रेव पार्टियां नए साल या फिर विकएंड पर जमकर आयोजित होती हैं.