Gopalganj News: युवक की मौत के बाद भारी बवाल, थाने का घेराव कर आक्रोशित लोगों ने किया सड़क-जाम-हंगामा

Gopalganj News: युवक की मौत के बाद भारी बवाल, थाने का घेराव कर आक्रोशित लोगों ने किया सड़क-जाम-हंगामा

GOPALGANJ: गोपालगंज में 4 अपराधियों ने 3 युवकों को चाकू मारकर बुरी तरह घायल कर दिया था। तीनों का इलाज गोरखपुर के अस्पताल में चल रहा था। इसी दौरान एक युवक की मौत इलाज के क्रम में हो गयी। जबकि दो की हालत गंभीर बनी हुई है। इस घटना से गुस्साएं लोगों ने आज थाने का घेराव कर मुख्य सड़क पर आगजनी कर जाम कर दिया और जमकर हंगामा मचाया। 


इस दौरान घंटों यातायात बाधित हो गया। आक्रोशित लोगों ने इस दौरान जादोपुर थाने पर चढ़कर भी जमकर हंगामा किया और बदमाशों की गिरफ्तारी और कड़ी कार्रवाई की मांग की। लोगों को शांत कराने के लिए कई थानों की पुलिस टीम को मौके पर बुलाया गया। घटना जादोपुर थाना क्षेत्र के जादोपुर शुक्ल गांव की है जहां चाकूबाजी में घायल एक युवक की इलाज के दौरान मौत हो गयी। जिसके बाद उग्र ग्रामीणों ने जमकर बवाल मचाया। इस दौरान पुलिस और ग्रामीणों के बीच धक्का-मुक्की भी हुई। 


घटना के संबंध में बताया जाता है कि दो दिन पहले जादोपुर शुक्ल गांव में बिट्टू, छोटू और आकाश तीन युवकों पर बदमाशों ने अचानक हमला किया था। बाइक सवार 4 अपराधियों ने चाकू मारकर तीनों युवकों को बुरी तरह घायल कर दिया था। दोनों को गोरखपुर के अस्पताल में भर्ती कराया गया था जहां एक युवक बिट्टू की इलाज के दौरान मौत हो गयी। मौत की खबर मिलते ही लोग गुस्सा हो गये और जादोपुर थाने के पास पहुंचने लगे। लोगों की भारी भीड़ इकट्ठा हो गयी। 


आक्रोशित लोगों ने थाने का घेराव कर दिया और मुख्य सड़क पर आगजनी कर जमकर हंगामा मचाया। इस दौरान जादोपुर-गोपालगंज मार्ग बुरी तरह जाम हो गया। जिससे सड़कों पर गाड़ियों की लंबी कतारे लग गयी। वही लोगों की भीड़ को देख पुलिस ने थाने के मेन गेट में ताला जड़ दिया जिससे लोगों का गुस्सा और भड़क उठा। स्थिति आउट ऑफ कंट्रोल होता देख कई थानों की पुलिस को जादोपुर थाने पर बुलाया गया। सूचना मिलते ही नगर थाना पुलिस और विशम्भरपुर सहित कई थाने की पुलिस मौके पर पहुंची। जिसके बाद लोगों को शांत कराया गया।