GOPALGANJ : कहने को तो बिहार में शराबबंदी है, लेकिन आए दिन इसका उदाहरण हमारे आसपास ही देखने को मिलता है कि किस तरह से शराबबंदी का मजाक उड़ाया जाता है. जो अधिकारी और सरकार के कर्मी आए दिन शराब नहीं पीने का शपथ लेते हैं वहीं शराबबंदी का मजाक उड़ाते दिखाई देते हैं.
ताजा मामला गोपालगंज का है, जहां नशे में धुत्त मत्सय विभाग के जूनियर इंजीनियर को गिरफ्तार किया गया है. जिस समय पुलिस ने इंजीनियर को गिरफ्तार किया, उस वक्त वह नशे में टल्ली था.
इंजीनियर को पुलिस ने महिला कॉलेज के समीप स्थित किराए के मकान से गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार किए जाने के बाद मेडिकल टेस्ट के लिए सदर अस्पताल ले जाया गया है. वहीं उस पर विभागीय कार्रवाई की भी तैयारी की जा रही है.