राजद नेता को अपराधियों ने मारी गोली, सुबह मॉर्निंग वॉक पर निकले थे RJD नेता

राजद नेता को अपराधियों ने मारी गोली, सुबह मॉर्निंग वॉक पर निकले थे RJD नेता

GOPALGANJ : इस वक्त एक बड़ी खबर सामने आ रही है गोपालगंज से जहां अपराधियों ने एक बड़ी वारदात को अंजाम दिया है. बेखौफ अपराधियों ने सरेआम राजद नेता को गोली मार दी है. बताया जा रहा है कि  RJD नेता सुबह मॉर्निंग वॉक पर निकले थे. इस दौरान पहले से घात लगाए बैठे अपराधियों ने स्टेशन के पास गोली मार दी. पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है. 


वारदात जिले के सदर थाना इलाके की है. जहां अपराधियों ने राजद नेता को गोली मार दी. मिली जानकारी के मुताबिक युवा राजद नेता  मुन्ना श्रीवास्तव को अपराधियों ने अपना निशाना बनाया है. बताया जा रहा है कि मुन्ना श्रीवास्तव सुबह में मॉर्निंग वॉक पर निकले थे. सुबह टहलने के दौरान ही थावे स्टेशन के पास अपराधियों ने गोली मार दी. मुन्ना गंभीर रूप से जख्मी बताये जा रहे हैं. इलाज के लिए गोरखपुर रेफर किया गया है. राजद नेता की हालत नाजुक बताई जा रही है.