गोपालगंज पुलिस की कार्रवाई, पिस्टल और कारतूस के साथ 4 अपराधी गिरफ्तार

गोपालगंज पुलिस की कार्रवाई, पिस्टल और कारतूस के साथ 4 अपराधी गिरफ्तार

GOPALGANJ: गोपालगंज में 8 अपराधियों ने मिलकर लूटकांड को अंजाम देने की कोशिश की थी। इस मामले में पुलिस ने 4 अपराधियों को गिरफ्तार किया है इनके पास से पिस्टल एवं 5 जिंदा कारतूस, 5 मोबाइल और 1 बाइक बरामद किया गया है। बता दें कि 3 अक्टूबर को विजयीपुर थाना क्षेत्र के मुसहरी बाजार स्थित विंधवासिनी आभूषण भंडार में हथियार से लैस होकर 8 अपराधी लूटने के उद्धेश्य से आए थे। हालांकि ज्वेलरी शॉप को लूटने में सफलता नहीं मिली थी। 


इस मामले में उसी दिन विजयीपुर थाना कांड सं0 309 / 23 के केस दर्ज कराया गया था। इस मामले का उद्भेदन करने के लिए  गोपालगंज एसपी ने अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी हथुआ के नेतृत्व में विशेष टीम की गठन किया था। गठित टीम के द्वारा कांड का सफलता पूर्वक उद्भेदन किया गया। इस मामले में 4 अपराधियों को गिरफ्तार किया गया जिनके पास से 01 पिस्टल, 05 जिंदा कारतूस एवं घटना में प्रयुक्त मोटरसाईकिल बरामद किया गया। 


ये लोग जिला, अंतरजिला एवं अंतरराज्य गिरोह के सदस्य हैं। इस घटना में कुल 08 अपराधी शामिल थे। जिसमें से 04 की गिरफ्तारी संभव हो पाई है जबकि 02 छपरा जेल में बंद है जिसे रिमांड किया जाएगा। वही अन्य 02 अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। अपराधियों की पहचान करने वाले को पुलिस अधीक्षक ने 10,000 रुपये का ईनाम दिये जाने की घोषणा की है।


 गिरफ्तार अपराधियों की पहचान 01. जाकिर हुसैन उम्र 23 वर्ष पे0 सागीर आलम सा० साफपुर थाना मांझागढ़, 02. अमरजीत कुमार उम्र 27 वर्ष पे0 जमादार महतो सा० देवरिया थाना रिविलगंज (छपरा ), 03. अंकित यादव उम्र 21 वर्ष पे0 शिववंश यादव सा0 कुआ थाना बेलघाट जिला गोरखपुर और 04. कमल भट उर्फ शिवम उम्र 19 वर्ष पे० जगदीश भट सा० भरपुरवा थाना सिकटीगंज गोरखपुर के रूप में हुई है।