गोपालगंज : सुबह-सवेरे अपराधियों ने पिता-पुत्री को मारी गोली, एक की स्पॉट डेथ

गोपालगंज : सुबह-सवेरे अपराधियों ने पिता-पुत्री को मारी गोली, एक की स्पॉट डेथ

GOPALGANJ :इस वक्त की बड़ी खबर गोपालगंज से आ रही है, जहां बेखौफ अपराधियों का तांडव जारी है. अपराधी आए दिन पुलिस के क्राइम कंट्रोल के दावे को ठेंगा दिखाते हुए बड़ी वारदात को अंजाम दे रहे हैं. 

ताजा मामला गोपालगंज के गोपालपुर के राजापुर बाजार की है, जहां बेखौफ अपराधियों ने पिता-पुत्री को गोली मार दी. जिसमें पिता की मौके पर ही मौत हो गई और गंभीर रुप से घायल बेटी को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां  उसकी हालत नाजुक बनी हुई है. 

मृतक की पहचान बद्री ठाकुर के रुप में की गई है, वहीं घायल युवती बद्री ठाकुर की बेटी है. मिली जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि अपराधियों ने टहलने के दौरान पिता-पुत्री को गोली मार दी थी. मामले की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है, वहीं पूरे मामले की जांच में जुट गई है.