GOPALGANJ : बड़ी खबर गोपालगंज से है, जहां बेखौफ अपराधियों का मनोबल कम होने का नाम नहीं ले रहा है. आए दिन अपराधी पुलिस को चैलेंज करते हुए बड़ी वारदात को अंजाम दे रहे हैं.
ताजा मामला नगर थाना इलाके के साधु चौक ज्योति नगर का है, जहां अपराधियों ने अमेजन के ऑफिस में घुसकर लूट के दौरान सुपरवाइजर को गोली मार दी. गंभीर रुप से घायल सुपरवाइजर को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है.
बताया जा रहा है कि बाइक से चार की संख्या में आए अपराधियों ने ऑफिस में हमला बोल दिया और 1 लाख 80 हजार रुपये लूट लिए. विरोध करने पर सुपरवाइजर को गोली मार दी और मौके से फरार हो गए.