GOPALGANJ: यूपी के एक लड़के से गोपालगंज की रहने वाली एक लड़की की शादी तय हो गई. परिवार के लोगों ने दोनों की सगाई भी धूमधाम से कर दी. इंगेजमेंट होने के बाद दोनों के बीच संबंध भी बन गए. शादी की तारीख भी पक्की कर दी गई, फिर ऐन मौके पर दहेज की मांग को लेकर लड़के ने शादी से इनकार कर दिया.
पीड़िता ने बताया कि उसके परिवार के लोगों ने उसकी शादी यूपी के परसियां गांव के मोहन कुमार मद्देसिया के साथ तय की थी. शादी में छह लाख रुपये दहेज देने की डील हुई थी. जिसमें पांच लाख रुपये भी दे दिये गये थे. दोनों की शादी जनवरी महीने में होने वाली थी. इस बीच लड़का अपनी मंगेतर से फोन पर बात करने लगा. लड़की को विश्वास में लेकर युवक अपनी मंगेतर को देवरिया, गोरखपुर ले जाने लगा. जहां दोनों के बीच संबंध भी बन गया.
फिर एक हफ्ते पहले युवक के परिजनों ने चार पहिया गाड़ी और दो लाख रुपये अतिरिक्त मांगने लगे. लड़की वालों की तरफ से जब रुपये देने में असमर्थता जताई गई तब लड़के वालों ने शादी से इनकार कर दिया. जिसे लेकर कई बार पंचायत भी बुलाई गई लेकिन, कोई नतीजा नहीं निकला. जिसके बाद पीड़िता ने सीजेएम कोर्ट से न्याय की गुहार लगायी है.