जिले में कई थानेदारों का तबादला, SP ने दारोगा और इंस्पेक्टर का किया ट्रांसफर

1st Bihar Published by: Updated Thu, 11 Mar 2021 01:43:05 PM IST

जिले में कई थानेदारों का तबादला, SP ने दारोगा और इंस्पेक्टर का किया ट्रांसफर

- फ़ोटो

GOPALGANJ : इस वक्त एक ताजा खबर गोपालगंज जिले से सामने आ रही है. अपराध पर नकेल कसने को लेकर पुलिस अधीक्षक आनंद कुमार ने कई थानेदारों का तबादला कर दिया है. विभिन्न थानों में पोस्टेड दारोगा और इंस्पेक्टर को पुलिस कप्तान से इधर से उधर किया है.


गोपालगंज के पुलिस अधीक्षक आईपीएस आनंद कुमार ने विधि व्यवस्था को सही तरीके से लागू करने को लेकर कई थानेदारों का तबादला किया है. जिला पुलिस सूत्रों की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक हथुआ थाना के इंस्पेक्टर को एसपी का ओएसडी बनाया गया है. इसके अलावा मांझागढ़ थानाध्यक्ष छोटन कुमार को थावे का थानेदार बनाया गया है.


एसपी ने थावे के थानाध्यक्ष का तबादला करते हुए मांझागढ़ का नया थानेदार बनाया है. पुलिस अधिकारी अब्दुल मजीद को उचकागांव का थानाध्यक्ष बनाया गया है. उचकागांव थानाध्यक्ष को टेक्निकल सेल की जिम्मेदारी दी गई है.