1st Bihar Published by: First Bihar Updated Sun, 07 Jul 2024 05:50:59 PM IST
- फ़ोटो
GOPALGANJ: बिहार के गोपालगंज से बड़ी खबर आ रही है जहां जल संसाधन विभाग का जेई अचानक लापता हो गये हैं। तटबंधों की निगरानी करने के बाद दोपहर 12 बजे से उनका मोबाइल स्विच ऑफ है। लापता जूनियर इंजीनियर की पहचान पवन कुमार बंसल के रूप में हुई है। विभाग से लेकर जिला प्रशासन के लोग लापता जेई की तलाश में जुटे हैं।
बताया जाता है कि लापता जेई पवन बंसल की शादी कुछ दिन बाद होने वाली थी और आज शाम को ही तिलक समारोह था। पुलिस की टीम लापता जेई की तलाश में जुटी है लेकिन अभी तक कोई सफलता नहीं मिल पाई है।
बता दें कि गौसिया पंचायत के बाद सुबह 9 बजे कार्यालय में वो देखे गए थे। फिर तटबंधों की स्थिति को देखने के लिए निकले थे और अचानक गायब हो गये। दोपहर 12 बजे से उनका मोबाइल भी बंद है। जिसके बाद किसी अनहोनी की आशंका से परिजन काफी डरे सहमे हैं। परिजन पुलिस से पवन की सकुशल बरामदगी की मांग कर रहे हैं।