गोपालगंज में दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट, किसान की पीट-पीटकर हत्या, दिल दहलाने वाला वीडियो आया सामने, दो आरोपी गिरफ्तार

गोपालगंज में दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट, किसान की पीट-पीटकर हत्या, दिल दहलाने वाला वीडियो आया सामने, दो आरोपी गिरफ्तार

GOPALGANJ:  गोपालगंज से इस वक्त की बड़ी खबर आ रही है जहां दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई है। इस दौरान एक किसान की लाठी-डंडे से पीट-पीटकर हत्या कर दी गयी है। इस घटना से इलाके में हड़कंप मचा हुआ है। घटना सरकारी तालाब के विवाद को लेकर हुई थी। दिल को दहलाने वाला मारपीट का वीडियो सामने आया है। फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है। 


मृतक की पहचान घनश्याम मिश्रा के रूप में हुई है। मृतक को बचाने आए भाई भी घायल हो गया है। वही इस मामले में दो आरोपी बीरबल यादव और संजय यादव को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। परिजनों का आरोप है कि 14 जून को जान से मारने की धमकी मिली थी जिसकी शिकायत किये जाने के बावजूद पुलिस ने इस संबंध में कोई कार्रवाई नहीं की थी और आज यह घटना सामने आई है। 


आज दोपहर विजयीपुर थाना क्षेत्र के लाला मठिया एवं ग्राम कुर्थिया के बीच चवर में स्थित सरकारी तालाब को लेकर दो पक्षों में लाठी डंडा से मारपीट हुई। जिसमें कुर्थिया थाना क्षेत्र के विजयीपुर निवासी लालजी मिश्रा के 52 वर्षीय बेटे घनश्याम मिश्रा गंभीर रूप से घायल हो गये। जिनकी इलाज के दौरान मौत हो गयी। इस घटना में दोनो पक्ष के लोग जख्मी हुये है। 


पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए 2 घंटे के अंदर दो आरोपी भीखारी यादव के 55 वर्षीय पुत्र बीरबल यादव और उनके 28 वर्षीय बेटे संजय यादव जो लाला मठिया थाना विजयीपुर के रहने वाले है दोनों को  गिरफ्तार किया गया है। अन्य संदिग्ध की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है। वही मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए गोपालगंज सदर अस्पताल भेजा गया है। इस घटना से इलाके में तनाव का माहौल है। मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। परिजन आरोपियों पर कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है।